OpCriticOpCritic
    Facebook Twitter Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movie Review in Hindi»Vikram Vedha Movie Review Hindi – बॉलीवुड रीमेक विक्रम वेधा
    Vikram Vedha Review in Hindi

    Vikram Vedha Movie Review Hindi – बॉलीवुड रीमेक विक्रम वेधा

    0
    By OpCritic on October 1, 2022 Movie Review in Hindi

    हाल में रिलीज की जा रही ज्यादातर फिल्में साउथ इंडस्ट्री या हॉलीवुड इंडस्ट्री की रीमेक हैं । Lal Singh Chaddha से लेकर Vikram Vedha तक, फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिमेक ही बनाई जा रही है । लेकिन ऐसा लगता है कि बॉलीवुड द्वारा बनाई जा रही रीमेक फिल्में भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आ रही हैं ।

    कुछ यही हाल हुआ है विक्रम वेधा का भी, जो रिलीज के पहले ही दिन अपना जादू दिखाने में नाकामयाब रही । फिल्म का कुल बजट 175 करोड़ रुपए का था लेकिन इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाएगी । हालांकि OpCritic के हिसाब से फिल्म देखने लायक है ।

    Vikram Vedha (2022)

    vikram vedha

    Vikram Vedha वर्ष 2022 में रिलीज की गई एक Action Thriller Film है जिसे Pushkar–Gayathri ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल रनिंग टाइम 2 घंटे 28 मिनट है । फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म इसी नाम से रिलीज की गई साउथ फिल्म का रीमेक है ।

    सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, शारीब हाशमी, योगिता बिहानी जैसे उम्दा किरदार भी नजर आते हैं । फिल्म का प्रोडक्शन वर्ष 2021 में शुरू हुआ था और इसे आधिकारिक रूप से पूरे विश्व में 30 सितंबर, 2022 को रिलीज किया गया ।

    Vikram Vedha Story in Hindi

    Vikram Vedha Review पर जाने से पहले आपको इसकी कहानी संक्षेप में बिना किसी Spoiler के समझ लेनी चाहिए । बॉलीवुड की विक्रम वेधा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की विक्रम वेधा से कहानी के मामले में लगभग एक जैसी है । कहानी में दो मुख्य किरदार हैं, पहला SSP विक्रम और दूसरा Vedha । विक्रम एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है तो दूसरी तरफ वेधा कानपुर का एक कुख्यात गैंगस्टर ।

    दोनों के बीच थोड़ी बहुत तकरार होती है लेकिन अंत में वेधा खुद को पुलिस स्टेशन आकर विक्रम के हवाले कर देता है । वेधा को पुलिस स्टेशन में हथकड़ी लगाकर पूछताछ शुरू होती है और इस पूछताछ में वेधा विक्रम पर कई बार हावी भी होता है । वेधा विक्रम से कई प्रश्न पूछता है और कहानियां सुनाता है और उन प्रश्नों के जाल में विक्रम फंसता चला जाता है । लेकिन वेधा की आखिरी कहानी यानि तीसरी कहानी पूरे फिल्म को एक बिल्कुल नया मोड़ देती है ।

    Vikram Vedha Movie Review

    Vikram Vedha (2022) को हम फिल्म के विभिन्न तत्वों पर आंकेंगे ताकि आपको समझ आ सके कि आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं । ये तत्व होंगे:

    • Screenplay
    • Acting
    • Direction
    • Cinematography
    • Music

    Vikram Vedha Screenplay

    बॉलीवुड रीमेक Vikram Vedha की कहानी लगभग इसी नाम से रिलीज की गई तमिल फिल्म जैसी ही है । हालांकि थोड़े बहुत बदलाव प्लॉट में किए गए हैं और फिल्म की पूरी कहानी वाकई काफी अच्छी है । फिल्म के सभी किरदार कहीं न कहीं कहानी से लगातार जुड़े रहते हैं और उन्हें फिल्म में स्थान देना न्यायोचित लगता है ।

    फिल्म की कहानी अपने अंत की ओर भागती नहीं है बल्कि सबसे पहले दोनों मुख्य किरदारों का बकायदे चरित्र चित्रण करती है । फिल्म के डायरेक्टर Pushkar–Gayathri ने ही इसकी कहानी भी लिखी है और इसकी सभी बारीकियों पर ध्यान देते हैं । हालांकि कई बार ऐसा जरूर लगता है कि हर बारीकी को कवर करने के चक्कर में फिल्म को जरूरत से ज्यादा खींच दिया गया है ।

    विक्रम वेधा के डायलॉग भी कमाल के हैं और प्रस्तुति भी काफी अच्छी है । खासकर कि फिल्म के एक्शन सीन की तारीफ करनी होगी जिन्हें बड़ी ही सावधानी से तैयार किया गया है । फिल्म के एक्शन सीन में किसी प्रकार के चमत्कार का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो दर्शकों को काफी प्रभावित करता है । लेकिन फिल्म के किरदार कहीं न कहीं दर्शकों से emotional connect बनाने में नाकायब जरूर होते हैं ।

    Vikram Vedha Acting

    Vikram Vedha के मुख्य किरदार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी वाकई लाजवाब है । खासकर कि ऋतिक रोशन का कनपुरिया अंदाज दर्शकों को जरूर पसंद आयेगा । इससे पहले हमने उन्हें Super 30 में बिहारी अंदाज में बोलते सुना था जो, बिल्कुल, बेहतरीन था ।

    ऋतिक रोशन की एक्टिंग के आगे सैफ अली खान कहीं न कहीं फीके जरूर नजर आते हैं और आर माधवन के परफॉर्मेंस को दोहराने में वे थोड़े नाकामयाब जरूर रहे । इन दोनों के अलावा, फिल्म के अन्य सभी किरदारों की भूमिका में एक्टर्स ठीक ठाक ही एक्टिंग करते हैं । राधिका आप्टे का स्क्रीन टाइम ज्यादा नहीं है और इसलिए आप उनके नेटफ्लिक्स वाले एक्टिंग परफॉर्मेंस को नहीं देख पाएंगे ।

    इसके बाद Rohit Saraf, Yogita Bihani, Sharib Hashmi और Satyadeep Misra अपने अपने किरदारों को ठीक ठाक ही निभाते हैं । हो सकता है कि आप Sharib Hashmi को आप The Family Man में दिए परफॉर्मेंस में देखना चाहते हों लेकिन आप निराश होंगे ।

    Vikram Vedha Direction

    पति पत्नी की जोड़ी Pushkar–Gayathri ने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है और इसकी कहानी भी तैयार की है । आपको पता होना चाहिए कि तमिल फिल्म के लगभग सभी Crew ने हिंदी रीमेक में भी काम किया है । लेकिन इसके बावजूद वे फिल्म को एकदम Fresh लुक देने में कामयाब रहते हैं ।

    विक्रम और वेधा के किरदारों का सही रूप में चरित्र चित्रण, वातावरण को थीम के हिसाब से कैमरे में कैद करना और क्लाइमैक्स को बिल्कुल हटकर तैयार करना इस डायरेक्टर जोड़ी का कमाल ही कहा जा सकता है । हालांकि फिल्म के कई हिस्सों को कांट छांटकर छोटा किया जा सकता था, जो कहीं न कहीं फिल्म का एक नकारात्मक पहलू है ।

    Vikram Vedha Cinematography

    Vikram Vedha की Cinematography उम्मीदों से भी काफी अच्छी है । लखनऊ और कानपुर के look & feel को कैमरे की मदद से काफी अच्छे से कैद किया गया है । सिनेमेटोग्राफर P.S. Vinod ने फिल्म के कई हिस्सों में स्लो मो का इस्तेमाल किया है जो देखने में वाकई बेहतरीन है और दोनों मुख्य किरदारों के धांसू चरित्र को दर्शकों के सामने रखता है ।

    Vikram Vedha में दोनों ही किरदार बिल्कुल एक जैसे हैं, कोई भी सामने वाले से ज्यादा ताकतवर या सही नहीं है । इसका ध्यान भी सिनेमेटोग्राफी में बखूबी रखा गया है और कैमरा मूवमेंट कुछ इस प्रकार का है कि कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि विक्रम या वेधा एक दूसरे से कमजोर या ज्यादा ताकतवर हैं । यानि फिल्म के थीम को सिनेमेटोग्राफी अंत तक संभाल कर रखती है ।

    P.S. Vinod के सिनेमेटोग्राफी का बढ़िया उदाहरण उनकी अन्य फिल्में जैसे Tees Maar Khan, Super Deluxe, Bullet Raja में देखा जा सकता है । अगर आप एक सिनेमेटोग्राफर बनने की चाह रखते हैं तो आपको पीएस विनोद के काम को अवश्य परखना चाहिए ।

    Vikram Vedha Music

    Vikram Vedha का Background Score फिल्म में थ्रिल को बढ़ाने का काम करता है । हालांकि इसका music album कुछ खास नहीं है । फिल्म के कुछ गाने गैरजरूरी भी लगते हैं और फिल्म के थीम के साथ न्याय नहीं करते । लेकिन फिल्म के गानों और सिनेमेटोग्राफी का तालमेल काफी अच्छा है ।

    Vikram Vedha Review & Ratings

    OpCritic के मुताबिक फिल्म एक बार जरूर देखी जानी चाहिए । तमिल फिल्म का रीमेक होने के बावजूद क्लाइमैक्स अलग है और प्लॉट में भी बदलाव किए गए हैं । फिल्म की सेटिंग, डायलॉग, सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है । हालांकि फिल्म की एडिटिंग को कम स्टार दिया जा सकता है क्योंकि कई सीन वाकई खींचे से लगते हैं । फिल्म का क्लाइमैक्स हटके होने के बावजूद खींचा हुआ सा लगता है ।

    इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है लेकिन Music Album कुछ खास प्रभाव दर्शकों पर नहीं डाल पाता । ऋतिक रोशन का डांस कहीं न कहीं जरूर फिल्म के म्यूजिक को ट्रैक पर लाने की नाकाम कोशिश करता दिखाई देता है । Opcritic की तरफ से Vikram Vedha Rating:

    [yasr_multiset setid=1]

    Conclusion

    हमारी मानें तो Vikram Vedha आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए । फिल्म में बिल्कुल fresh approach दिखाई पड़ता है और इसका प्लॉट वाकई अच्छा है । सबकुछ Above Average होने के बावजूद दर्शक फिल्म शायद इसलिए ही नहीं देखने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि आखिर नया क्या है ? लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा अपने ओरिजनल तमिल फिल्म से काफी हटके है और आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए ।

    • Life of Pi Review in Hindi
    • Parasite Movie Review in Hindi
    • Pursuit of Happyness Review in Hindi
    • Narcos Review in Hindi
    • Shutter Island Review in Hindi

    क्या आपने फिल्म देख ली है ? अगर हां तो नीचे कॉमेंट करके बताइए कि आपको फिल्म कैसी लगी । इसके साथ ही आप अपने अनुभव के हिसाब से फिल्म को रेट भी कर सकते हैं । रिव्यू पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

    [yasr_visitor_votes size=”medium”]
    Vikram Vedha विक्रम वेधा 2022
    OpCritic
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.