OpCriticOpCritic
    Facebook Twitter Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movie Review in Hindi»The Pursuit of Happyness Review: Meaning and Quotes in Hindi
    The Pursuit of Happyness Review in Hindi

    The Pursuit of Happyness Review: Meaning and Quotes in Hindi

    0
    By OpCritic on September 17, 2022 Movie Review in Hindi

    The Pursuit of Happyness उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिन्हें बच्चों को अपने माता पिता के साथ बैठकर देखना चाहिए । फिल्म के Dialogue से लेकर इसके Screenplay तक, सब कुछ एकदम परफेक्ट है । खासकर कि इस फिल्म के डायलॉग आपको काफी प्रेरित करेंगे जैसे:

    सुनो, कभी किसी को यह मत कहने देना कि तुम यह नहीं कर सकते । मुझे भी नहीं । समझे!

    Chris Gardner

    इस फिल्म को अक्सर Cinema Lovers द्वारा रिकमेंड किया जाता है । यहां तक कि गूगल पर भी जब आप Best Inspirational Movies या Top Rated Movies सर्च करेंगे तो यही फिल्म पॉप अप होती है । इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर फिल्म में खास है क्या ? तो चलिए The Pursuit of Happyness Review की शुरुआत करते हैं ।

    The Pursuit of Happyness

    The Pursuit of Happyness in Hindi

    The Pursuit of Happyness एक Biographical Drama Film है जिसे Gabriele Muccino ने डायरेक्ट किया है । 15 December 2006 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुई और फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को खूब सराहा । यह फिल्म एक अकेले पिता की सच्ची कहानी पर आधारित है जो बेघर से सफल व्यवसायी बन गए ।

    फिल्म में मुख्य भूमिका में Will Smith और Jaden Smith नजर आते हैं जो वास्तविक रूप से बाप बेटे भी हैं । फिल्म में भी दोनों ने बाप बेटे की भूमिका अदा की है और इसलिए इन दोनों के बीच का emotional bond दर्शकों को काफी प्रभावित भी करता है । फिल्म की कुछ आवश्यक जानकारियां:

    TitleDescription
    फिल्मThe Pursuit of Happyness
    डायरेक्टरGabriele Muccino
    मुख्य किरदारWill Smith और Jaden Smith
    रिलीज वर्ष15 दिसंबर, 2006
    फिल्म की कुल अवधि1 घंटे 57 मिनट
    Screenplay Steve Conrad
    CinematographyPhedon Papamichael

    The Pursuit of Happiness Meaning in Hindi

    अक्सर इंटरनेट पर Pursuit of Happiness Meaning पूछा जाता है । इसलिए फिल्म की समीक्षा करने से पहले हम इसके अर्थ को जानेंगे । इससे आपको भी फिल्म समीक्षा और फिल्म दोनों अच्छे से समझ आएगी ।

    Pursuit of Happiness का हिंदी अर्थ होता है खुशी की तलाश करना । अगर फिल्म के लहजे से देखें तो यह हमें खुशी के सही मायने सिखाती है । आपने देखा होगा कि फिल्म के टाइटल और daycare building के बाहर भी Happiness को Happyness लिखा गया था और क्रिस के हिसाब से यह परफेक्ट नहीं था, बिल्कुल उसके जीवन की तरह ।

    लेकिन क्या ये छोटी छोटी बातें जीवन में सच में मायने रखती हैं ? क्या जीवन बिल्कुल परफेक्ट होता है ? हम सभी जानते हैं कि नहीं । इसके साथ ही शब्द में Y अक्षर You को भी रिप्रेजेंट करता है । आपको क्या खुश करता है, आपके लिए खुशी का क्या अर्थ है, आप किन चीजों से खुश होते हैं सबसे ज्यादा यह मायने रखता है ।

    The Pursuit of Happyness Storyline

    फिल्म की कहानी बाप बेटे की है जो जीवन के उतार चढ़ाव को महसूस करते हैं, झेलते हैं लेकिन फिर भी हार नहीं मानते हैं । यह फिल्म Chris Gardner के वास्तविक जीवन पर आधारित है जो एक समय में बेघर थे लेकिन उनकी मेहनत और कभी हार न मानने वाली जिद ने उन्हें अमेरिका का एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन बना दिया ।

    आते हैं वापिस फिल्म की कहानी पर जिसमें मुख्य रूप से हमें दो किरदार Chris Gardner और Christopher देखने को मिलते हैं । क्रिस आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और एक सेल्समैन का काम करता है तो वहीं उसकी पत्नी Linda घर का खर्च चलाने के लिए दिन रात मेहनत करती है । क्रिस पूरे जी जान और ईमानदारी से अपना काम करता है लेकिन वह रूपए नहीं कमा पाता और इस बात को लेकर रोज उसकी बहस पत्नी से होती है ।

    अचानक से एक दिन Linda को न्यू यॉर्क से नौकरी का ऑफर मिलता है और वह अपने बेटे Christopher को Chris Gardner के साथ छोड़कर चली जाती है । आर्थिक तंगी से जूझ रहे Chris को इसके बाद कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । एक समय बाद वे बेघर हो जाते हैं और उन्हें टॉयलेट रूम तक में रात गुजारनी पड़ती है । लेकिन Chris आर्थिक तंगी की वजह से Homeless जरूर थे लेकिन Hopeless नहीं ।

    The Pursuit of Happyness Review

    अगर आप अपने आप को Internally Supercharge करना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें । फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है और बिल्कुल भी उबाऊ महसूस नहीं कराती । The Pursuit of Happyness फिल्म में Will Smith और Jaden Smith के बीच का प्यार और अपनापन दर्शकों को बांध कर रखती है । दोनों वास्तविक जीवन में भी बाप बेटे हैं इसलिए परदे पर इन्होंने कमाल की Acting की है ।

    बात करें फिल्म के Screenplay की तो Steve Conrad ने एक खूबसूरत कहानी को बेहद ही खूबसूरती से हमारे सामने रखा है । सबसे खास बात तो यह है कि फिल्म में Racism को न दिखाकर सिर्फ और सिर्फ कहानी के उद्देश्य को ध्यान में रखा गया है । फिल्म कहीं से भी Climax तक पहुंचने की जल्दी में नहीं दिखती और अपने थीम को अंत तक थामे रखती है । साथ ही Dialogues भी काफी बेहतरीन हैं ।

    डायरेक्टर Gabriele Muccino ने फिल्म को सही दिशा देने का काम किया है । फिल्म की शुरुआत से ही दर्शक कहानी के किरदारों से आसानी से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी उलझाती नहीं है बल्कि वास्तविक जीवन के किरदार की वास्तविक घटनाओं को थोड़े नाटकीय ढंग से दर्शकों के सामने रखती है । हालांकि ऑफिस और क्रिस का लोगों के पीछे लागतार भागने के कुछ सीन जरूर एडिट किए जा सकते थे ।

    अंत में फिल्म की Cinematography भी कमाल की है । Phedon Papamichael ने Chris Gardner के capitalist view को कैमरे के माध्यम से बखूबी दर्शकों के सामने रखा है । जिन दृश्यों में क्रिस कठिनाइयों से जूझ रहा है, इन दृश्यों में ज्यादातर gloomy और sadistic view देने वाले कलर स्कीम को ध्यान में रखा गया है खासकर कि सफेद, काला और स्लेटी । कुल मिलाकर फिल्म हमारे हिसाब से कमाल की है । OpCritic की तरफ से The Pursuit of Happyness Rating:

    [yasr_multiset setid=1]

    The Pursuit of Happyness Dialogues

    The Pursuit of Happyness फिल्म में कुछ बेहतरीन डायलॉग मौजूद हैं जो आपको अवश्य ही प्रेरित करेंगे । फिल्म के सबसे बेहतरीन डायलॉग इस प्रकार हैं:

    अगर आपका कोई सपना है…तो इसकी रक्षा करो । जब लोग खुद कुछ नहीं कर सकते हैं तब वे आपको कहते हैं कि आप भी नहीं कर सकते । तुम्हें जो चाहिए, उसे पाने की हर मुमकिन कोशिश करो ।

    Chris Gardner

    क्या मैं कुछ कह सकता हूँ ? मैं उस प्रकार का व्यक्ति हूं कि यदि आप मुझसे कोई प्रश्न पूछते हैं और मुझे उत्तर नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूंगा कि मुझे नहीं पता ।

    Chris Gardner

    “सफलता का रहस्य: कुछ ऐसा ढूंढें जिसे आप इतना करना पसंद करते हैं कि आप इसे फिर से करने के लिए सूरज के उगने का इंतजार नहीं कर सकते ।”

    Chris Gardner

    अन्य लोग आपकी साख, आपके कागजात, आपकी डिग्री पर सवाल उठा सकते हैं । अन्य लोग आपके मूल्य को कम करने के लिए सभी प्रकार के तरीकों की तलाश कर सकते हैं । लेकिन जो तुम्हारे भीतर है, उसे कोई तुमसे छीन या कलंकित नहीं कर सकता ।

    Chris Gardner

    Conclusion

    अगर एक या दो दृश्यों को हटाकर देखें तो फिल्म एकदम PERFECT है । जब भी आपको अपने भविष्य को लेकर, कैरियर और रिश्तों को लेकर डर लगने लगे तो यह फिल्म जरूर देखें । Chris Gardner भले ही Homeless थे लेकिन Hopeless नहीं थे और बस यही जज्बे के साथ आप भी जीवन में जो चाहें, कर सकते हैं ।

    Interesting Reviews:

    • Shutter Island Review in Hindi
    • Andhadhun Movie Review in Hindi
    • Don’t Breathe Movie Review in Hindi
    • Satyajit Ray in Hindi

    अगर आपने पहले से ही फिल्म देख ली है तो आपको अपना अनुभव अवश्य ही हमारे साथ सांझा करना चाहिए । आप कॉमेंट बॉक्स में The Pursuit of Happyness in Hindi पर अपनी समीक्षा लिख सकते हैं । इसके साथ ही, आपको यह फिल्म कैसी लगी उसके आधार पर फिल्म को रेट भी कर सकते हैं ।

    [yasr_visitor_votes size=”medium”]
    Pursuit of Happiness Meaning in Hindi Pursuit of Happyness Review The Pursuit of Happyness
    OpCritic
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.