OpCriticOpCritic
    Facebook Twitter Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Knowledge bank»IMDb क्या है ? आईएमडीबी पर फिल्म समीक्षा और रेटिंग कैसे करें
    IMDb kya hai

    IMDb क्या है ? आईएमडीबी पर फिल्म समीक्षा और रेटिंग कैसे करें

    0
    By OpCritic on March 23, 2023 Knowledge bank

    IMDb Rating हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है, जब हम कोई फिल्म देखने का निर्णय लेने वाले होते हैं । फिल्म चाहे कोई भी हो, उसे देखना है या नहीं इसका निर्णय हम आईएमडीबी रेटिंग देखकर ही करते हैं । रेटिंग की मदद से पता चल पाता है कि फिल्म/वेब सीरीज को कितने लोगों ने पसंद किया है और अपनी क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं ।

    आमतौर पर आईएमडीबी पर मौजूद किसी फिल्म या वेब सीरीज को लेकर समीक्षाएं प्रामाणिक ही होती हैं । ये रेटिंग उनके द्वारा की जाती है जिन्होंने पहले से ही फिल्म देखी होती है । ऐसे में फिल्म को लेकर काफी कुछ आइडिया हो जाता है कि यह कैसी होगी और इसे देखना चाहिए या नहीं । हालांकि रेटिंग सिस्टम को लेकर कई सवाल भी खड़े होते रहे हैं, जिसके बारे में हम इस लेख में डिस्कस करेंगे ।

    साथ ही IMDb Rating क्या है, कैसे काम करता है, आप आईएमडीबी पर फिल्मों को रेट कैसे कर सकते हैं, किसी फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग कैसे चेक करें आदि सभी प्रश्नों का जवाब हम आपको एक एक करके देंगे ।

    IMDb क्या है ?

    IMDB Logo 2016.svg

    IMDb यानी Internet Movie Database फिल्मों, टेलीविजन शो, वीडियो गेम, वेंलब सीरीज आदि की जानकारी प्रदान करने वाला ऑनलाइन डेटाबेस है । इसकी शुरुआत वर्ष 1990 में हुई थी और वर्तमान में एमेजॉन कंपनी को मालिक है । इसके फाउंडर Col Needham हैं ।

    IMDb पर फिल्मों और टीवी शो के बारे में जानकारी के सबसे लोकप्रिय और व्यापक स्रोतों में से एक है, जो कास्ट और क्रू क्रेडिट, प्लॉट, समीक्षा, रेटिंग और अन्य उत्पाद जैसे विवरण प्रदान करता है । फिल्म प्रेमियों के लिए यह एक प्रमाणिक प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में किसी भी फिल्म, टीवी शो, वेब शो आदि से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

    ParticularsDescription
    कंपनी का नामIMDb (Internet Movie Database)
    स्थापना वर्षवर्ष 1990
    संस्थापकCol Needham
    कार्यमूवी रेटिंग और समीक्षा
    रेटिंग स्केल1 से 10

    आईएमडीबी पर आपको दुनिया की लगभग सभी फिल्मों की जानकारी मिल जाती है । इसके फीचर्स इस प्रकार हैं:

    • किसी भी फिल्म को सर्च कर सकते हैं
    • सभी फिल्मों का अपना डेडीकेटेड पेज है
    • यह फिल्मों के लिए रेटिंग सिस्टम प्रदान करता है
    • रजिस्टर्ड यूजर्स फिल्मों, वेब सीरीज आदि की समीक्षा कर सकते हैं
    • इसकी मदद से आप प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं
    • आईएमडीबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खबरें देता है
    • user ratings, box office performance और critical reviews पर आधारित सिनेमा कंटेंट की रैंकिंग करता है

    IMDb Rating क्या है ?

    IMDb Rating एक ऐसा स्कोर है जो किसी फिल्म या टीवी शो की अपने दर्शकों के बीच लोकप्रियता को दर्शाता है । यह 1 से 10 के पैमाने पर आधारित है, जिसमें 10 रेटिंग का अर्थ है सबसे बेहतरीन और 1 रेटिंग का अर्थ है सबसे खराब । आईएमडीबी रेटिंग उनके द्वारा की जाती है जिन्होंने पहले से फिल्म या सिनेमा कंटेंट देखी हो ।

    आईएमडीबी रेटिंग Professional Critics द्वारा तय नहीं की जाती है । बल्कि यह रोज एंटरटेनमेट कंटेंट कंज्यूम करने वाले दर्शकों द्वारा तय होती है या प्रभावित होती है । प्रोफेशनल क्रिटिक्स का सेक्शन अलग से आईएमडीबी पर मौजूद है जहां आप कुछ प्रमाणिक फिल्म समीक्षकों की फिल्म समीक्षा को पढ़ सकते हैं ।

    • Box Office Collection क्या है ?

    IMDb Rating का फॉर्मूला क्या है ?

    IMDb Rating Formula थोड़ा जटिल है । एक यूजर जैसे आप जब फिल्म को रेट करने जायेंगे तो आपको 1 से 10 तक के से कोई एक नंबर चुनने के लिए कहा जाएगा । फिल्म देखने के अनुभव को ध्यान में रखते हुए आपको 1 से 10 के से कोई एक अंक चुनना है जिसे आईएमडीबी रेटिंग कहा जाता है ।

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आईएमडीबी सिर्फ उन्हीं यूजर्स के वोट/रेटिंग को कैलकुलेट करता है जिनका सटीक रेटिंग देने का इतिहास रहा है और जिन्होंने पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज को रेट किया है । आईएमडीबी रेटिंग कैलकुलेट करने का फॉर्मूला है:

    weighted rating (WR) = (v ÷ (v + m)) × R + (m ÷ (v + m)) × C

    • R यानी मूवी या टीवी शो की औसत रेटिंग (1 से 10)
    • V यानी फिल्म या टीवी शो के लिए वोटों की संख्या
    • M यानी टॉप रेटेड फिल्मों या टॉप रेटेड में लिस्ट होने के लिए आवश्यक न्यूनतम वोट
    • C यानी संपूर्ण IMDb डेटाबेस में रेटिंग (वर्तमान में 6.9)

    मान लीजिए कि किसी फिल्म की एवरेज रेटिंग 8.0/10.0 है । फिल्म को कुल 50,000 लोगों ने वोट किया है तो वहीं Top Rated Movies list में शामिल होने के लिए न्यूनतम वोट है 25,000 । अब सम्पूर्ण आईएमडीबी डेटाबेस में रेटिंग है 6.9 । तो इस तरह अगर हम उस फिल्म को रेटिंग कैलकुलेट करें तो यह होगा:

    WR = (50,000 ÷ (50,000 + 25,000)) × 8.0 + (25,000 ÷ (50,000 + 25,000)) × 6.9

    WR = 7.6333

    तो इस तरह फिल्म की Weighted Rating हो जायेगी 7.63, जोकि यह दर्शाता है कि फिल्म आईएमडीबी पर हाई रेटेड फिल्म है । इस तरह आप समझ गए होंगे कि आईएमडीबी रेटिंग कैसे काम करता है ।

    • Movie Ticket कैसे बुक करें ?
    • फिल्में शुक्रवार को क्यों रिलीज की जाती हैं

    IMDb पर रेटिंग कैसे दें ?

    अगर आप IMDb पर फिल्मों को अपने हिसाब से रेट करना और समीक्षा देना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया काफी सरल है । मात्र कुछ ही स्टेप्स में आप बड़े ही आसानी से आईएमडीबी पर किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को रेटिंग दे सकते हैं । तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप कैसे आईएमडीबी पर फिल्म समीक्षा कर सकते हैं:

    • Movie Review कैसे करें ?

    Step 1: सबसे पहले IMDb Website पर जाएं ।

    Step 2: यहां आपको ऊपर दिए Sign In बटन पर क्लिक करना है । अगर आपने पहले ही अकाउंट बना रखा है तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं, नहीं तो आप Create New Account पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं ।

    Step 3: साइन इन करने के पश्चात आप सबसे ऊपर दिए Search bar से किसी भी फिल्म को सर्च कर सकते हैं । मान लीजिए Tumbbad फिल्म को आप सर्च कर लेते हैं ।

    Step 4: फिल्म सर्च करने के पश्चात आप सीधे फिल्म के dedicated page पर पहुंच जायेंगे । यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको नीले रंग में Rate का बटन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें ।

    IMG 20230323 114602

    Step 5: इसके बाद आप फिल्म को अपने हिसाब से रेट कर सकते हैं । अगर फिल्म आपको पसंद नहीं आई तो 1 से लेकर 4 की रेटिंग दें, फिल्म ठीक ठाक लगी हो तो 5 से 6 की रेटिंग और अगर फिल्म काफी अच्छी लगी तो 7 से 10 की रेटिंग आप फिल्म को से सकते हैं । इसके बाद Rate बटन पर क्लिक कर दें ।

    तो कुल मिलाकर आप मात्र 5 Steps में IMDb पर फिल्म को रेट कर सकते हैं । हम आपको सलाह देते हैं कि फिल्म को बिना देखे रेटिंग देना कभी नहीं चाहिए । इससे न सिर्फ आप आईएमडीबी रेटिंग सिस्टम के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि मेहनत से बनाई गई फिल्म पर पानी भी फेर रहे हैं । इन्हीं रेटिंग को देखकर ही ज्यादातर लोग फिल्म देखने या न देखने का निर्णय लेते हैं, ऐसे में सूझबूझ के साथ रेटिंग दें ।

    • सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन है ?
    • Teaser और Trailer में क्या अंतर है ?

    IMDb Rating कैसे चेक करें ?

    अगर आप किसी फिल्म, टेलीविजन सीरीज, वेब सीरीज, सीरियल आदि की IMDb Rating चेक करना चाहते हैं तो इसका भी प्रोसेस बड़ा ही सरल है । आपको जिस भी एंटरटेनमेंट कंटेंट की आईएमडीबी रेटिंग चेक करनी है, उसे गूगल पर सर्च कर लीजिए । जैसे हम Shutter Island फिल्म का उदाहरण ले लेते हैं ।

    आप अगर जानना चाहते हैं कि शटर आइलैंड की आईएमडीबी रेटिंग क्या है तो उसे गूगल पर सर्च करें । गूगल पर सर्च करने पर नीचे स्क्रॉल करते ही आपको गूगल खुद फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग दिखा देगा, स्क्रीनशॉट देखिए:

    IMG 20230323 120107

    इसी तरह आप ज्यादातर फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग सिर्फ गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं । अगर आप चाहें तो (Film Name) IMDb Rating सर्च करें जिसमें फिल्म नेम की जगह आप जिस फिल्म की रेटिंग चेक करना चाहते हैं, उसे लिख दें । इसके बाद सर्च करने पर आपको उस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग दिखाई जाएगी ।

    Alternatives of IMDb

    IMDb के अन्य कई विकल्प भी हैं, जहां से आप फिल्मों की रेटिंग और समीक्षा चेक कर सकते हैं । हालांकि ये आईएमडीबी जितने बड़े और पॉपुलर तो नहीं हैं लेकिन ये भी आईएमडीबी जैसी ही सर्विस प्रदान करते हैं:

    • Rotten Tomatoes
    • Metacritic
    • Letterboxd
    • Roger Ebert
    • Vudu

    खासतौर पर आपको Rotten Tomatoes वेबसाइट भी एक बार जरूर चेक करना चाहिए । इनका रेटिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है और यहां भी आपको फिल्मों, वेब शो आदि की रेटिंग और रिव्यूज आसानी से मिल जायेंगे । अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि कोई फिल्म बच्चों के देखने लायक है या नहीं तो आप Common Sense Media साइट की मदद ले सकते हैं ।

    • Audition क्या है और कैसे दें
    • Film Director कैसे बनें
    • Film Producer कैसे बनें

    FAQs on IMDb in Hindi

    1. आईएमडीबी क्या है ?

    आईएमडीबी फिल्मों, टेलीविजन शो, वेब शो, वीडियो गेम के लिए एक ऑनलाइन डेटाबेस है जिसकी मदद से आप लगभग सभी विजुअल एंटरटेनमेंट कंटेंट की रेटिंग और रिव्यूज चेक कर सकते हैं । एमेजॉन वर्तमान में आईएमडीबी की मालिक है ।

    2. किस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग सबसे ज्यादा है ?

    वर्ष 1994 में आई फिल्म The Shawshank Redemption आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेट की गई फिल्म है । फिल्म को 9.3/10 की रेटिंग मिली है ।

    3. आईएमडीबी पर रेटिंग फॉर्मूला क्या है ?

    IMDb पर रेटिंग फॉर्मूला weighted rating (WR) = (v ÷ (v + m)) × R + (m ÷ (v + m)) × C है ।

    4. IMDb Full Form in Hindi क्या है ?

    IMDb का फुल फॉर्म Internet Movie Database है ।

    IMDb kya hai IMDb rating in Hindi आईएमडीबी क्या है आईएमडीबी रेटिंग
    OpCritic
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.